बागेश्वर ब्रेकिंग : दुकान से साठ हजार पार करने वाला किशोर दबोचा, 59हजार800 रुपये बरामद, किशोर न्याय बोर्ड में पेश

बागेश्वर। दुकान से साठ हजार रुपये की नगदी उड़ाने वाले नाबाहलग लड़के को पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने उसके हवाले से 59800 रुपये भी…

Pantnagar: Accused of raping a teenage girl arrested



बागेश्वर। दुकान से साठ हजार रुपये की नगदी उड़ाने वाले नाबाहलग लड़के को पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने उसके हवाले से 59800 रुपये भी बरामद कर लिये। उसे किशोर न्याय बोर्ड बागेश्वर के समक्ष पेश किया गया है। इस मामले में पुरड़ा गांव निवासी दुकानदार राजेन्द्र सिंह ने बैजनाथ थाने में तहरीर दी। उसने आरोप लगाया कि कल दोपहर के समय उसकी दुकान से एक नाबालिग लड़के द्वारा 60 हजार रुपये की चोरी की गयी है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। आज पुलिस किशोर को उसके घर से थाने में ले आई। उसके कब्जे से 59,800 रुपये भी बरामद किये गये। तत्पश्चात पुलिस टीम द्वारा नाबालिग लड़के को किशोर न्याय बोर्ड बागेश्वर के समक्ष पेश किया गया।
पुलिस टीम में एसआई अविनाश मौर्य, सिपाही कृष्ण कुमार,राजेश भट्ट व राजेन्द्र सिंह शामिल थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *