Bageshwar News: विवेकानंद इंटर व हाईस्कूल के शिक्षकों का तकनीकी प्रशिक्षण, तकनीकी उपकरणों के प्रयोग के साथ शिक्षा देने पर जोर

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरविद्या भारती संचालित जिले के विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेजों के अध्यापकों का एक दिवसीय तकनीकी प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिसमें जिले के…




सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
विद्या भारती संचालित जिले के विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेजों के अध्यापकों का एक दिवसीय तकनीकी प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिसमें जिले के 05 इंटर कॉलेज और एक हाईस्कूल के 85 अध्यापकों ने प्रतिभाग किया।

शनिवार को विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मंडलसेरा में आयोजित प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ विभाग कार्यवाह सुरेशानंद जोशी ने सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जविलत कर किया। उन्होंने कहा कि बालक ही हमारी आशाओं का केंद्र है। वहीं हमारे देश, संस्कृति का रक्षक है। आज का बालक ही कल का कर्णधार है। शिक्षा और संस्कार से बालक का सर्वांगीण विकास करना अध्यापकों की नैतिक जिम्मेदारी है। वर्तमान कोविड काल छात्रों की पढ़ाई को तकनीकी ढंग से पढ़ाया जा रहा है। शिक्षा में तकनीकी उपकरणों के प्रयोग के लिए यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है।


उन्होंने शिक्षकों से ध्यानपूर्वक प्रशिक्षितों से ज्ञान प्राप्त करने को कहा। संकुल प्रमुख अब्बल सिंह तोपाल ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के इंप्लीमेंट के लिए तैयार होना है। इस मौके पर हरिदत्त जोशी, रणजीत सिंह भंडारी, मनोहर कोरंगा, दिनेश कांडपाल, मनोज जोशी, धीरेंद्र रावत, रमेश असवाल, तारा सिंह रावत आदि मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *