सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी
कोरोना काल में आम आदमी पार्टी के जिला समन्वयक समित टिक्कू के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं सहित जरूतमंदों की सेवा का अत्यंत सराहनीय अभियान का संचालन किया जा रहा है।
जिसके तहत कोविड मरीजों को नि:शुल्क एंबुलेंस सेवा देना, हर दुकान—मकान में Sanitization तथा कोरोना मरीजों के परिवार व frontline workers के लिए ‘आप की रसोई’ भी संचालित की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता व जिला समन्वयक समित टिक्कू corona guideline का पालन करते हुए आप कार्यकर्ताओं के सहयोग से लगातार हल्द्वानी नगर में जन सेवा का कार्य कर रहे हैं।
इसी क्रम में आज बुधवार को समित टिक्कू ने आप कार्यकर्ताओं के साथ उजाला नगर और राजेंद्र नगर में सेनीटाइज़ेशन अभियान की अगुआई की। आप नेता टिक्कू ने बताया कि कोरोना के चलते लगे lockdown से कई लोगों की नौकरी चली गई है, दिहाड़ी मजदूर को काम नहीं मिल रहा है। जिसके चलते उनके घरों में जमा राशन भी खत्म हो गया है।
हल्द्वानी : युवती को अकेली पा मकान मालिक ने बनाया हवस का शिकार, गिरफ्तार
ऐसी विकट परिस्थितियों में जरूरतमंद लोगों की सूची बनाकर राशन एवं भोजन वितरण का कार्य किया जा रहा है। उन्हें सेनीटाइज़ेशन करवाने के लिए भी फोन काॅल प्राप्त हो रही हैं। जिस पर उनके द्वारा हर दिन 6 से 10 घरों में सेनीटाइज़ेशन का कार्य किया जा रहा है।
प्रदेश प्रवक्ता समित टिक्कू ने कहा कि अगर उनके इस छोटे से प्रयास से इस कठिन समय में संकटग्रस्त परिवारों में एक मुस्कान देखने को भी मिल जाये तो यह बड़े सौभाग्य की बात है।
इस अभियान में योगदान के लिए उन्होंने संतोष कबड़वाल, दीप पाण्डे, रमेश काण्डपाल, देवेश कुमार, डिम्पल पाण्डे, पुष्कर बिष्ट, रक्षित वर्मा, नरेन्द्र कुमार, खेमकरन, मंजु देवी, लक्ष्मी, रंजना, उमेश राणा, राजकुमार, दीपक मेहरा, मुशीर नवाब, अली हसन, हरेन्द्र, मनोज आदि का आभार व्यक्त किया है।
Big News : प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने फूंका आंदोलन का बिगुल, हल्द्वानी—अल्मोड़ा में प्रदर्शन
Uttarakhand Breaking News : नवविवाहिता ने फांसी लगाकर दे दी जान
उत्तराखंड : सड़क हादसे में स्कूटी सवार महिला की दर्दनाक मौत, पति घायल
हल्द्वानी : युवती को अकेली पा मकान मालिक ने बनाया हवस का शिकार, गिरफ्तार