सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
वाणिज्य मंत्रालय नई दिल्ली के तत्वावधान में दोहा (कतर) के प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय शिक्षण संस्थान में आयोजित कार्यशाला में सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के शिक्षा संकाय के डा. भाष्कर चौधरी अपना सारगर्भित व्याख्यान प्रस्तुत किया। जिसमें उन्होंने वैश्विक स्तर पर चल रहे शोधों व 21वीं सदी में बदलती कक्षाओं के अनुरुप अध्यापकों को आधुनिकतम बनाने पर जोर दिया।
देश के प्रतिष्ठित काशी हिंदू विश्वविद्यालय से उच्च शिक्षा प्राप्त एवं राष्ट्रीय स्तर पर अनेक व्याख्यान दे चुके डॉ. भाष्कर चैधरी उक्त कार्यशाला में गणित एवं विज्ञान शिक्षण की आधुनिकतम शिक्षण विधियों एवं मूल्यांकन की तकनीकों पर विस्तार से विचार रखे। उन्होंने कार्यशाला में चर्चा-परिचर्चा के दौरान प्रतिभागियों के प्रश्नों के उत्तर संबंधित बिंदुओं पर व्याख्या के साथ चर्चा की। उनकी इस उपलब्धि पर एसएसजे विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एनएस भंडारी समेत कई अन्य प्राध्यापकों ने खुशी व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी हैं।
अल्मोड़ा न्यूजः अध्यापकों को बनाना होगा आधुनिकतम-डा. चौधरी; दोहा (कतर) में दिया व्याख्यान
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ावाणिज्य मंत्रालय नई दिल्ली के तत्वावधान में दोहा (कतर) के प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय शिक्षण संस्थान में आयोजित कार्यशाला में सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा…