— विज्ञान खोजशाला व गणित प्रयोगशाला को अनुकरणीय बताया
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
उपनिदेशक परियोजना समग्र शिक्षा आकाश सारस्वत ने डायट बागेश्वर का भ्रमण किया। डाइट के विज्ञान खोजशाला व गणित प्रयोगशाला को उन्होंने पूरे प्रदेश के लिए अनुकरणीय बताया।
डीएलएड प्रशिक्षुओं को सम्बोधित करते हुए उन्होंने नवाचारी विचारों को अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता होता है इसीलिए उसे कर्मचारी या नौकर नहीं कहा जाता। आदर्श शिक्षकों का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि एक अध्यापक बिना किसी लालच के कार्य करें। सारस्वत जी ने डाइट में प्रशिक्षुओं द्वारा बनाए गए दीवार पत्रिका का भी अवलोकन किया और डाइट के प्रयासों को सराहा। इस मौके पर प्रभारी मुख्यशिक्षा अधिकारी चक्षुष्पति अवस्थी ने कहा कि अध्यापकों को बच्चों के साथ कार्य करने में आनंद का अनुभव करना चाहिए। छोटे छोटे लालचों से दूर रहकर अपने कार्य के प्रति प्रतिबद्ध रहना होगा।
डाइट प्राचार्य डॉ. शैलेन्द्र सिंह धपोला ने सभी आतिथियों का स्वागत करते हुए डाइट के द्वारा किए जा रहे कार्यों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। प्रशिक्षु अंकित कांडपाल ने अंत में सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ. केएस रावत, प्रेम सिंह मावड़ी, डॉ. मनोज कुमार पांडे, डॉ. मनोज चौहान, केपी चन्दोला, डॉ. बीडी पांडे, डॉ. दया सागर, राज्य परियोजना समन्वयक डॉ. सन्दीप उनियाल, प्रशिक्षु अंकित कांडपाल, प्रतीक्षा, कमल, रमेश, अजनीश राणा, अमित रावत, भावना गोस्वामी, दिव्य धामी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. राजीव जोशी ने किया। इससे पूर्व उन्होंने राजकीय बालिका इंटर कालेज बागेश्वर व इंटर कालेज बगेश्वर के निरीक्षण कर शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी ली