बागेश्वर: शिक्षक रचनात्मक प्रक्रिया से बच्चों के भीतर की शक्ति को पहचानें—सौन

— इंसपायर अवार्ड मानक योजना के तहत जिला स्तरीय प्रदर्शनी सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: इन्सपायर अवार्ड मानक योजना के तहत जिला स्तरीय प्रदर्शनी और प्रोजेक्ट प्रतियोगिता…

— इंसपायर अवार्ड मानक योजना के तहत जिला स्तरीय प्रदर्शनी

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: इन्सपायर अवार्ड मानक योजना के तहत जिला स्तरीय प्रदर्शनी और प्रोजेक्ट प्रतियोगिता यहां विक्टर मोहन जोशी राजकीय इंटर कालेज में आयोजित हुई। जिसमें चयनित 30 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।

इस जिला स्तरीय प्रदर्शनी का शुभारंभ मुख्य शिक्षाधिकारी गजेंद्र सिंह सौन और खंड शिक्षाधिकारी चक्षुष्पति अवस्थी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। मुख्य शिक्षा अधिकारी ने कहा कि नव प्रवर्तन के इस दौर में बच्चों को निरंतर चिंतन के साथ तत्परता के आगे बढ़ने की आवश्यकता है। शिक्षक रचनात्मक प्रक्रिया से बच्चों के भीतर की शक्तियों को पहचानें। समन्वयक राजीव निगम ने बताया कि इस वर्ष जिले के शत-प्रतिशत माध्यमिक और जूनियर हाइस्कूलों में इंसपायर अवार्ड मानक प्रतियोगिता में प्रतिभाग का लक्ष्य है। अकादमिक समन्वयक संदीप कुमार जोशी ने बताया कि इस वर्ष जिले में शत-प्रतिशत विद्यालयों में आइडिया बाक्स लग चुके हैं। भारत सरकार के प्रौद्योगिकी मंत्रालय विद्यार्थियों के मौलिक विचारों का चयन करता है। चयनित विद्यार्थी को डीबीटी के माध्यम से 10 हजार रुपये की धनराशि प्रदान की जाती है। इस दौरान प्रधानाचार्य दीप चंद्र जोशी, प्रेम प्रकाश उपाध्याय, नरेंद्र गिरी गोस्वामी, विनीता असवाल, ममता पुरोहित, आशा बुटौला, रीना गढ़िया, सूरज वर्थवाल, निर्मला वर्मा, सुमन सुंदरियाल आदि उपस्थित थे। संचालन संदीप कुमार जोशी ने किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *