Bageshwar News: सिर्फ एक बैंक में खाता खोलने के फरमान से भड़के शिक्षक, सड़कों पर उतरने की धमकी

सीएनई रिपोर्टर, गरुड़ (अल्मोड़ा)एमडीएम के खाते केनरा बैंक में खोलने के शिक्षा विभाग के आदेश से प्राथमिक शिक्षक भड़क गए हैं। उन्होंने एमडीएम के खाते…

सीएनई रिपोर्टर, गरुड़ (अल्मोड़ा)
एमडीएम के खाते केनरा बैंक में खोलने के शिक्षा विभाग के आदेश से प्राथमिक शिक्षक भड़क गए हैं। उन्होंने एमडीएम के खाते किसी भी बैंक में खोलने की स्वतंत्रता की मांग की है। उन्होंने विभाग के आदेश को तुगलकी फरमान करार देते हुए गहरा आक्रोश व्यक्त किया है और आंदोलन की चेतावनी दी है।

उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष भुवन ममगाई ने कहा कि विभाग के अधिकारियों ने एक तुगलकी फरमान जारी करते हुए कहा है कि अब एमडीएम के खाते केवल केनरा बैंक में खोले जाए।उन्होंने कहा कि गरुड़ में केनरा बैंक नहीं है। केवल बागेश्वर में केनरा बैंक है। जो कि गरुड़ से 25 किमी दूर है।

उन्होंने कहा कि गरुड़ के दुर्गम इलाकों दाबू-हड़ाप, नौघर-क्यारी, लोहागड़ी व लाहुर घाटी से बागेश्वर मुख्यालय की दूरी 60 किमी है।ऐसे में इतनी दूर जाकर शिक्षक कैसे खाते खोलेंगे।दूरस्थ क्षेत्रों से बागेश्वर खाते खोलने में शिक्षकों को दो दिन लगेंगे और प्रतिमाह खाते से पैसे निकालने के लिए फिर दो दिन चाहिए।जिससे शिक्षकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा और बच्चों की पढ़ाई पर भी प्रतिकूल असर पड़ेगा।

उन्होंने इसे विभाग का तुगलकी फरमान करार देते हुए तत्काल वापस लेने की मांग की।उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि विभाग ने शीघ्र यह आदेश वापस नहीं लिया तो वे शिक्षकों को साथ लेकर सड़कों पर उतरने को बाध्य होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *