सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक का विधानसभा अल्मोड़ा के मेधावी विद्यार्थियों तथा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले शिक्षक/कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने का अभियान चल रहा है। कई विद्यालयों में शिक्षकों व छात्र—छात्राओं को सम्मानित किया जा चुका है। इसी क्रम में उन्होंने आज राजकीय इन्टर कालेज डीनापानी (अल्मोडा) में सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मान दिया।
श्री कर्नाटक ने शिक्षकों को अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह देकर तथा छात्र/छात्राओं को मेडल पहनाकर अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि विगत वर्ष शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिये शिक्षकों द्वारा आनलाईन पढाई कराकर सराहनीय कार्य किया और शिक्षा के क्षेत्र में उदाहरण पेश किया है, जो प्रशंसनीय है। उन्हेांने कहा कि शिक्षक ही छात्र/छात्राओं के व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास कर उनमें अच्छे मूल्यों और आदर्शो को विकसित करते हैं, तभी देश को उत्तम नागरिक मिलते हैं।
उन्होंने विद्यार्थियोंं से कहा कि वे अपने गुरूजनों, माता-पिता, अपने राज्य व देश का नाम रोशन करने के लिए अवगुणों का त्याग कर कड़ी मेहनत में जुटें और लक्ष्य निर्धारित कर उसे हासिल करें। उन्होने समाज में तेजी से फैल रहे नशे रूपी दानव से विद्यार्थियों को दूर रहने के लिए प्रेरित किया। प्रधानाचार्य और प्रवक्ताओं ने अपने विचार रखते हुए पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक का अभिनन्दन करते हुये कहा कि उनकी समाज सेवा के कार्यों की सराहना की। इस मौके पर मुख्य रूप से प्रभारी प्रधानाचार्य गुलाब सिंह, राजेन्द्र बोरा, डा.गिरीश चन्द्र जोशी, समेत समस्त शिक्षक/शिक्षिकायें, कर्मचारी, अभिभावक एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।