✍️ इंडिया प्राउड बुक ऑफ़ रिकार्ड्स ने दिया सम्मान
बागेश्वर के ग्राम लीली, कपकोट निवासी शिक्षक गणेश गढ़िया (Ganesh Gadhiya) को भारत गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया है। शिक्षा जगत में किए गए उल्लेखनीय कार्यों पर संस्था द्वारा उन्हें यह सम्मान प्रदान किया गया है। अब उनका नाम इंडिया प्राउड बुक ऑफ़ रिकार्ड्स में दर्ज कर लिया गया है।
भारत गौरव सम्मान के अतिरिक्त कई अन्य सम्मान भी
इससे पूर्व संगम अकादमी कोटा राजस्थान के द्वारा उन्हें राष्ट्रीय हिंदी सेवा सम्मान व ज्ञान उदय फाउंडेशन कोटा राजस्थान के द्वारा इंडियन आइकन अवार्ड के द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। ये सभी सम्मान उन्हें उनके शोधपत्र ‘भारतीय संस्कृति में हिंदी भाषा स्थान’ के लिए प्रदान किए गए।
बागेश्वर महाविद्यालय से की उच्च शिक्षा
उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा कपकोट में रहकर और उच्च शिक्षा बागेश्वर महाविद्यालय से प्राप्त की। वर्ष 2019 में राजनीति शास्त्र में नेट की परीक्षा भी उत्तीर्ण की है। वर्तमान समय में वे मां उमा हाई स्कूल कपकोट में एक शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं। वे संपूर्ण सफलता श्रेय अपने माता-पिता व बीएड विभाग बेरीनाग की विभागाध्यक्ष डॉ. ममता जोशी जी को देते हैं।
इंडिया प्राउड बुक ऑफ़ रिकार्ड्स
आल इंडिया बैडमिंटन टूर्नामेंट में छाया उत्तराखंड के शटलरों का जलवा