सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
छात्राओं को कोचिंग में बुलाने के बहाने कथित तौर पर छेड़खानी के आरोपी शिक्षक को विद्यालय प्रबंधन ने उनके पद से निष्कासित कर दिया है। पुलिस का साइबर सेल भी अब जल्द शिक्षक की व्हट्सअप चैटिंग को भी खंखालेगा।
ज्ञात रहे कि नगर के एक प्रतिष्ठित प्राईवेट स्कूल के शिक्षक पर छेड़खानी के गम्भीर आरोप लगाते हुए हाईस्कूल व इंटर की छात्राओं ने शिक्षा महानिदेशक को शिकायती पत्र भेजा था। जिसके बाद मामले की जांच हेतु जिला शिक्षा अधिकारी अल्मोड़ा को निर्देश मिले थे। जब सीईओ ने उक्त विद्यालय के प्रधानाचार्य से पूछताछ की तो उन्होंने अपने स्तर पर कार्रवाई करते हुए आरोपी भौतिक विज्ञान के शिक्षक को निष्कासित कर दिया।
अल्मोड़ा : मंगलवार को 171 की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव, जनपद में 02 की मौत
प्रधानाचार्य ने सीईओ अल्मोड़ा को लिखे पत्र में कहा है कि इस प्रकरण की जांच के लिए एक शिकायत कमेटी का भी गठन किया गया है। अल्मोड़ा पुलिस को भी मामले की जांच के लिए लिखित रूप में कहा गया है। प्रधानार्य ने यह भी बताया कि एक डिसीप्लीनरी कमेटी भी गठित हुई है, जो मामले से जुड़े विभिन्न पहलुओं की जांच कर रही है। भविष्य में कमेटी और अल्मोड़ा पुलिस द्वारा जो भी साक्ष्य दिये जायेंगे उससे सीईओ को अवगत कराया जायेगा।
Almora News: अग्निशमन महकमे ने कई जगह किया सोडियम हाइपो क्लोराइड का छिड़काव
ALMORA : गांव में शराब पीकर न्यूसेंस फैला रहा व्यक्ति गिरफ्तार
भारी बारिश में ढह गई दीवार, आवासीय भवन को खतरा, गृहस्वामी ने लगाई मदद की गुहार