HomeUttarakhandAlmoraGood News: अल्मोड़ा में 07.74 करोड़ की लागत से बनेगा टैक्सी स्टेण्ड,...

Good News: अल्मोड़ा में 07.74 करोड़ की लागत से बनेगा टैक्सी स्टेण्ड, आज रख दी गई नींव

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
अल्मोड़ा में बहुप्रतीक्षित बहुमंजिले टैक्सी स्टैण्ड निर्माण की राह खुल गई है। मुख्यमंत्री की घोषणा में शुमार इस 07.74 करोड़ रुपये इस योजना के निर्माण की नींव आज रख दी गई। विधानसभा के उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान एवं नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी ने संयुक्त रूप से भूमि पूजन कर इसका शिलान्यास किया।

इस मौके पर विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि नगर क्षेत्र में आने वाले वाहनों को पार्किंग की समस्या को देखते हुए मुख्यमंत्री ने नगर में टैक्सी स्टेण्ड बनाने की घोषणा की गई थी। जिसके लिए सरकार ने 07 करोड़ 74 लाख 64 हजार रूपये की धनराशि जारी कर दी है। उन्होंने कहा कि यह टैक्सी स्टैण्ड बहुमंजिला बनाया जायेगा। इससे यहां आने वाले पर्यटकों को भी सुविधा मिल सकेगी और पर्यटन व्यवसाय को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि निर्माणदायी संस्था सीएनडीएस शीघ्र की निर्माण कार्य आरम्भ कर देगी और एक वर्ष के भीतर टैक्सी स्टेण्ड का कार्य पूरा करवाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नगर क्षेत्र में सीवर लाईन निर्माण का भी जल्दी शिलान्यास किया जायेगा। जिसके लिए 25 करोड़ रूपये की धनराशि प्राप्त हो चुकी है। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, भाजपा नगर अध्यक्ष कैलाश गुरूरानी, विनीत बिष्ट सहित समस्त सभासद व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments