हल्द्वानी। कुमाऊं मंडलायुक्त के आदेश के क्रम में जिला प्रशासन ने अब टैक्सी चालकों किो अनिवार्य क्वारेंटाइन के नियम में छूट देने का ऐलान किया है। अपर जिलाधिकारी एस एस जंगपांगी ने इस मामले मं आदेश जारी करके साफ कर दिया है कि सवारियों को छोड़कर आने वाले टैक्सी चालकों को अनिवार्य क्वारेंटाइन से छूट दे दी गई है। उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि बाहरी राज्यों में सवारियों को छोड़कर अपने मूल नगर में आने वाले टैक्सी चालकों को वापसी में अपना मेडिकल अवश्य कराना होगा। ताकि खतरे को फैलने से पहले ही रोका जा सके। हम आपको ब ता दें कि टैक्सी चालक अनिवार्य क्वारेंटाइन के नियम के खिलाफ कल हड़ताल पर चले गए थे।
हल्द्वानी ब्रेकिंग : टैक्सी चालकों को अनिवार्य क्वारेंटाइन से मिली मुक्ति, लेकिन दूसरे राज्य से सवारी छोड़कर आने पर मेडिकल कराना आवश्यक
हल्द्वानी। कुमाऊं मंडलायुक्त के आदेश के क्रम में जिला प्रशासन ने अब टैक्सी चालकों किो अनिवार्य क्वारेंटाइन के नियम में छूट देने का ऐलान किया…