सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिले में एक टैक्सी चालक को पुलिस टीम ने अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया है। इसके कब्जे से 55 हजार रुपये की चरस बरामद हुई है। वाहन सीज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
हुआ यूं कि लमगड़ा थानांतर्गत मोरनौला चौकी प्रभारी संजय जोशी व लमगड़ा थाने की एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने मोरनौला में चेकिंग की। इस दौरान टाटा सूमो संख्या यूके 04 टीए 5574 के चालक की चेकिंग हुई। जिसमें उसके कब्जे से 550 ग्राम चरस बरामद हुई। जिसकी कीमत करीब 55 हजार रुपये आंकी गई है। पुलिस टीम ने वाहन को सीज कर लिया और चालक गोपाल गिरी पुत्र भवान गिरी, निवासी ग्राम मंगलखेत, थाना पाटी, जिला चंपावत को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस टीम में मोरनौला चौकी प्रभारी संजय जोशी के साथ आरक्षी ललित मोहन जोशी व अर्जुन लाल शामिल रहे।