देहरादून। कोरोना वैक्सीन बनने की सुगबुगाहट तेज हो गई है। उत्तराखंड सरकार ने भी वैक्सीन के वितरण और उसके रख रखाव के लिए कमर कसनी शुरू कर दी है। इसी क्रम में उत्तराखंड शासन ने प्रदेश, जिला व ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स का गठन कर दिया है। प्रदेश स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी का अध्यक्ष मुख्य सचिव को नामित किया गया है। जनपद स्तरीय कमेटी का अध्यक्ष संबंधित जिले के जिलाधिकारी होंगे। और ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी में उपमंडलाधिकारी को कमेटी का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। कई विभागों के अधिकारी इन कमेटियों के सदस्य होंगे।



