लिखित आदेश की मांग पर अडिग रहे अनशनकारी
अनिश्चितकालीन धरना जारी रखने का ऐलान
सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) सुयालबाड़ी में लंबे समय से चिकित्सकों की कमी और पुरानी एक्स-रे मशीन बदलने की मांग को लेकर ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों का आंदोलन थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को भी धरना जारी रहा और आंदोलनकारियों की एसडीएम व सीएमओ से हुई वार्ता किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी।

धरनारत ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने सीएचसी सुयालबाड़ी में तत्काल चिकित्सकों की नियुक्ति और पुरानी एक्स-रे मशीन के स्थान पर नई डिजिटल एक्स-रे मशीन लगाए जाने की मांग दोहराई।
सीएमओ नैनीताल डॉ. हरीश पांडे ने मंगलवार को एक दंत चिकित्सक सहित तीन डॉक्टर भेजने का आश्वासन दिया, लेकिन आंदोलनकारियों ने लिखित आदेश मिलने तक धरना समाप्त करने से इनकार कर दिया।
अनशनकारियों का रुख सख्त
एसडीएम कैंचीधाम मोनिका, सीएमओ डॉ. हरीश पंत, एसीएमओ डॉ. लक्ष्मण मेहता और कानूनगो नरेश असवाल मौके पर पहुंचे और अनशनकारियों से वार्ता की।
अधिकारियों ने आंदोलन समाप्त करने की अपील की, लेकिन जनप्रतिनिधियों ने साफ कहा कि जब तक आदेश की प्रति नहीं मिलेगी, धरना जारी रहेगा।
इस दौरान दोनों पक्षों में तीखी बहस भी हुई।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों का मिला समर्थन
धरना स्थल पर रामगढ़ ब्लॉक प्रमुख दीपक आर्या, जिला पंचायत सदस्य निधि जोशी, तरुण कांडपाल और दीपक सुयाल सहित कई जनप्रतिनिधि पहुंचे और आंदोलन को समर्थन दिया। धरना रविवार से लगातार जारी है और अब कल तीसरे दिन में प्रवेश कर जायेगा।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
धरना स्थल पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस विभाग से एसआई मनोज अधिकारी और कांस्टेबल गोपाल बिष्ट तैनात रहे। प्रशासन ने स्थिति पर लगातार नजर बनाए रखी है।

