HomeUttarakhandBageshwarबागेश्वर: डीएम की वार्ता से बनी बात, महाविद्यालय से ही उड़ा हैलीकाप्टर

बागेश्वर: डीएम की वार्ता से बनी बात, महाविद्यालय से ही उड़ा हैलीकाप्टर

— जिलाधिकारी अनुराधा ने मैदान के जीर्णोद्धार के लिए एक लाख की स्वीकृति प्रदान की

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: उत्तरायणी मेले के उपलक्ष्य में इस बार पहली दफा मेलार्थियों को हेलीकॉप्टर से मेला व बागनाथ नगरी के दर्शन का अवसर प्रदान किया गया है। इसे लेकर तमाम मेलार्थियों में काफी उत्सुकता भी है, लेकिन गत दिवस छात्रसंघ ने धरना देकर महाविद्यालय के मैदान से हैली सेवा शुरू करने का विरोध कर दिया। आनन—फानन में प्रशासन ने मालता पुलिस लाइन से यह सुविधा देने का निर्णय लिया। बाद में जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने छात्र नेताओं को वार्ता के लिए बुलाया और समझाया। उन्होंने हैलीकाप्टर सेवा के कारण महाविद्यालय मैदान को पहुंच रही क्षति की भरपाई के लिए एक लाख रुपये की धनराशि प्रदान की, ताकि मैदान का जीर्णोद्धार हो सके। इसके बाद अब हैली सेवा महाविद्यालय के मैदान से ही संचालित रहने पर सहमति बन गई है।

जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने छात्रों के विरोध को देखते हुए छात्रसंघ पदाधिकारियों को वार्ता के लिए बुलाया और वार्ता में डीएम ने कहा कि यह मेला सभी का है, इसलिए इसे भव्य व आकर्षक बनाने में सभी का सहयोग जरूरी है। उन्होंने कहा कि उत्तरायणी मेला बागेश्वर ही नहीं पूरे उत्तराखंड का प्रसिद्ध मेला है। जिसकी धार्मिक व पौराणिक महत्ता है। उन्होंने बताया कि स्थानीय जन प्रतिनिधियों एवं मेलार्थियों की मांग पर हेलीकॉप्टर सेवा देने का निर्णय लिया गया, ताकि कुछ नया हो और मेलार्थी इसका लुत्फ उठा सकें। उन्होंने इसमें छात्रसंघ पदाधिकारियों से सहयोग को आगे आने की बात कही।

छात्रसंघ अध्यक्ष आशीष कुमार ने कहा कि हेलीकॉप्टर सेवा से महाविद्यालय क्रीड़ा मैदान को नुकसान पहुंच रहा है और इस बीच बच्चों को खेलने में दिक्कते हो रही हैं। इस पर जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने क्रीड़ा मैदान के जीर्णोद्धार के लिए एक लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की और आश्वासन दिया कि यदि यह धनराशि कम पड़ी, तो फिर दी जाएगी। इस पर महाविद्यालय छात्रसंघ के पदाधिकारी मान गए और उन्होंने महाविद्यालय मैदान से हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने की सहमति दी। जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने कहा कि वार्ता के बाद अब पुनः डिग्री कालेज मैदान से ही हेलिकॉप्टर सेवा का आनंद मेलार्थी ले सकेंगे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub