BAGESHWER NEWS: कोरोना संक्रमण रोकने को प्रभावी कदम उठाएं-अरविंद पांडेय, प्रभारी मंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये की हालातों की समीक्षा
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारी के तहत प्रभारी मंत्री एवं शिक्षा, खेल व पंचायती राज मंत्री अरविंद पांडे ने आज बागेश्वर, पिथौरागढ़ व चंपावत जिलों में कोरोना संक्रमण की स्थिति और उसकी रोकथाम के लिए किए जा रहे कार्यों की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये समीक्षा की।
प्रभारी मंत्री ने तीनों जिलों के जिलाधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों व मुख्य चिकित्साधिकारियों समेत अन्य संबधित अधिकारियों के साथ वीडियो कांफेंसिंग के जरिये बैठक की।
उन्होंने कहा कि पूरा देश कोरोना संक्रमण से जूझ रहा है। ऐसे में इसकी रोकथाम के लिए पूरी जिम्मेदारी व सर्तकता के साथ आपसी समन्वय से कार्य करना बेहद जरूरी है। उन्होंने संक्रमित व्यक्तियों का उचित ढंग से उपचार करने के लिए सभी आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था समय से सुनिश्चित करनी होगी। उन्हांने कोविड केयर सेंटरों में सभी संसाधनों की व्यवस्था करने और पर्याप्त स्टाफ की व्यवस्था करने के लिए क्षेत्रीय विधायकों से समन्वय किया जाए।
उत्तराखंड : कोरोना ने पिछले 24 घंटे में 122 की ले ली जान, 5 हजार 654 नए संक्रमित
उन्होंने जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि कोविड चिकित्सालयों में पर्याप्त ऑक्सीजन, आईसीयू बैड एवं वेंटीलेटर की व्यवस्था बेहतर ढंग से की जाय। यदि कार्मिकों की कमी है, तो उनकी आउटसोर्सिंग से तैनाती की जाए। उन्होंने कहा कि कांटेक्ट ट्रेसिंग और सैंपलिंग बढ़ाई जाए। साथ ही बिना कार्य के अनावश्यक रूप से घूमने वालों पर सख्ती से निपटा जाय तथा शादी समारोहों में दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन कराया जाय। सभी जिलाधिकारियों ने अपने-अपने जिले की स्थिति से मंत्री को अवगत कराया।
Big News : खामोश हो गया पूरे देश को जगाने वाला पत्रकार, मशहूर न्यूज एंकर रोहित सरदान का निधन
वीडियो कांफ्रेंसिंग में बागेश्वर से जिलाधिकारी विनीत कुमार, पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी हेमन्त कुमार वर्मा, प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी केएन तिवारी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. बीडी जोशी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. वीके सैक्सेना, परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, मुख्य कृषि अधिकारी वीपी मौर्या, जिला उद्यान अधिकारी आरके सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी देवेन्द्र नाथ गोस्वामी, अधिषासी अधिकारी नगर पालिका राजदेव जायसी, जिला पंचायत राज अधिकारी बंसत सिंह मेहता, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी भावेश जगरिया, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी आदि मौजूद रहे।
Breaking : अल्मोड़ा में कोरोना का कहर जारी, आज मिले 155 नए केस, 54 लोकल के, 24 घंटे में 06 की मौत
कोरोना वायरस को मजाक समझने वाले या हल्के में लेने वालों के लिए यह ख़बर एक बड़ी सीख है।