Almora News : स्वामी ध्रुवेशानंद महाराज ने किया एक्टिकल प्राइवेट लिमिटेड का उद्घाटन, छात्रों को मिलेगा कम्प्यूटर संबंधी शिक्षण—प्रशिक्षण

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा यहां चौघानपाटा में नव स्थापित कम्प्यूटर शिक्षण संस्थान एक्टिकल प्राईवेट लिमिटेड का उद्घाटन राम कृष्ण कुटीर के संस्थापक स्वामी ध्रुवेशानंद महाराज ने…


सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

यहां चौघानपाटा में नव स्थापित कम्प्यूटर शिक्षण संस्थान एक्टिकल प्राईवेट लिमिटेड का उद्घाटन राम कृष्ण कुटीर के संस्थापक स्वामी ध्रुवेशानंद महाराज ने किया।


इस संस्थान में कक्षा 3 से स्नातक तक के छात्रों को कम्प्यूटर का शिक्षण कराया जायेगा। संस्था के माध्यम से छात्रों को मोबाईल एप्पलीकेशन बनाना, कंप्यूटर प्रोग्रामिंग, कोडिंग, कृषि संबंधी उपकरण की डिजाइनिंग, बिल्डिंग डिजाइन, ऑटोकेड सॉफ्टवेयर तथा अन्य कम्प्यूटर संबंधी शिक्षा दी जाएगी। इस दौरान राम कृष्ण कुटीर के संस्थापक स्वामी ध्रुवेशानंद महाराज के अलावा एक्टिकल प्राइवेट लिमिटेड की डारेक्टर सोनम पांडे, आकाशवाणी बागेश्वर से गौरव पंत, डॉ सोनम पंत, खष्टी पंत आदि मौजूद रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *