सुयालबाड़ी : 90 पव्वे देशी गुलाब मार्का के साथ एक गिरफ्तार, धड़ाधड़ चालान

सीएनई रिपोर्टर, गरमपानी/सुयालबाड़ी। चौकी प्रभारी क्वारब के नेतृत्व में पुलिस ने यहां सुयालबाड़ी क्षेत्र से एक व्यक्ति को 96 पव्वे अवैध देशी शराब गुलाब मार्का…

अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार

सीएनई रिपोर्टर, गरमपानी/सुयालबाड़ी। चौकी प्रभारी क्वारब के नेतृत्व में पुलिस ने यहां सुयालबाड़ी क्षेत्र से एक व्यक्ति को 96 पव्वे अवैध देशी शराब गुलाब मार्का के साथ​ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ भवाली कोतवाली में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं, क्षेत्र में शांति-व्यवस्था बनाए रखने व यातायात नियमों के उल्लंघन पर एमवी व पुलिस एक्ट के तहत धड़ाधड़ चालान किए गए।

उल्लेखनीय है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट ने जनपद नैनीताल में नशे के विरुद्ध प्रभावी अभियान चलाने के आदेश दिए हैं। निर्देशों के अनुपालन में गत दिवस प्रभारी निरीक्षक भवाली उमेश कुमार मलिक के नेतृत्व में चौकी प्रभारी क्वारब एसआई बालकृष्ण आर्य द्वारा पुलिस टीम के साथ चेकिंग अभियान चलाया।


इस दौरान चौकी क्षेत्रान्तर्गत सुयालबाड़ी अस्पताल के पास से सुंदर सिंह नेगी 31 साल उर्फ सुरेंद्र सिंह पुत्र गोपाल सिंह नेगी निवासी ग्राम सगीला भियालगाव पोस्ट ऑफिस नाथुवाखान के कब्जे से 96 पव्वे अवैध देसी शराब गुलाब मार्का बरामद हुई। जिस पर उसे गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में कोतवाली भवाली में आरोपी के विरुद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम में एसआई बालकृष्ण आर्य (प्रभारी चौकी क्वारब), हेड कांस्टेबल प्रेम प्रकाश, कांस्टेबल गोपाल बिष्ट शामिल थे।

पंजाब और हरियाणा के मुख्यमंत्री आवासों के पास मिले बम, हड़कंप

नियमों की अनदेखी करने वालों के धड़ाधड़ चालान

कोतवाली भवाली में अंतर्गत शांति व्यवस्था बनाए रखने व यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस ने कार्रवाई की। एमवी एक्ट के अंतर्गत कुल 10 चालान कर 5 हजार 500 रुपये का वसूल किया गया। साथ ही पुलिस एक्ट के अंतर्गत 08 चालान कर संयोजन 02 हजार वसूला गया।

http://creativenewsexpress.com/125-smugglers-behind-bars-in-one-year/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *