सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी
यहां एक महिला ने अपने पति पर मारपीट व जानलेवा हमले का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए अग्रिम कार्रवाइ शुरू कर दी है।
पुलिस को सौंपी तहरीर में कैनाल रोड, काठगोदाम निवासी शांति भौर्याल ने कहा है कि उसका पति गोविन्द सिंह भौर्याल आर्मी में तैनात है। आरोप है कि जब भी पति छुट्टी पर घर आता है अक्सर गाली गलौज करता रहता है। वह उस पर बेवजह शक भी करता है। बीती 3 अगस्त को भी पति ने उसके साथ मारपीट की और चाकू से हमला बोला। जिसमें वह बाल-बाल बच गई। महिला का कहना है कि पूर्व में महिला हेल्प लाइन में उसकी पति के साथ काउंसिलिंग हो चुकी है,लेकिन पति उसे बार-बार तलाक देने की धमकी देता रहता है। उसने पुलिस से पति पर कार्यवाही की मांग की है।
इधर एक व्यक्ति ने 6 लोगों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्यवाही की मांग की है। सौंपी तहरीर में वार्ड 13 राजपुरा पड़ाव निवासी राम सिंह पुत्र बुद्घा सिंह ने कहा है कि बीती 8 अगस्त कीप्रातः वह काम पर जा रहा था कि तभी उसे लक्की शर्मा पुत्र राम दयाल, निर्मला पत्नी लक्की शर्मा, सूरज पुत्र कृष्णा, रामदयाल, रविन्दर व रीमा ने रोक लिया और गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर सभी लाठी-डंडे लेकर मारपीट पर उतारू हो गये।
इस दौरान बीच बचाव को आई भगवान देवी व उसकी पुत्री भावना के साथ भी आरोपियों ने मारपीट की। जिसमें उन्हें गंभीर चोटें आई हैं। पीड़ित का कहना है कि आरोपी अपराधिक प्रवृत्ति के हैं। जिसके चलते उसे जान माल का खतरा बना हुआ है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्यवाही शुरू कर दी है।