Uttarakhand : 03 साल के मासूम की संदिग्ध मौत, परिजन बोले, “बंदर उठा ले गया था”

सीएनई रिपोर्टर यहां चंपावत जनपद के टनकपुर से एक हृदयविदारक समाचार आया है। बताया जा रहा है कि घर में सो रहे तीन माह के…


सीएनई रिपोर्टर

यहां चंपावत जनपद के टनकपुर से एक हृदयविदारक समाचार आया है। बताया जा रहा है कि घर में सो रहे तीन माह के मासूम को बंदर उठा ले गया और उसने मासूम को पानी भरी बाल्टी में डुबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। हालांकि पुलिस को मामला कुछ संदिग्ध लग रहा है और गहन जांच की जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज मंगलवार सुबह 5 बजे की यह घटना बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि टनकपुर के मुख्य बाजार स्थित वार्ड संख्या 08 निवासी 03 साल का जुबीन पुत्र शहनवाज अपनी मां साजिया के साथ सोया था। सबुह साजिया उठी और अपने काम में लग गई। तभी उसने पाया कि बच्चा बिस्तर पर नहीं है। उसने पाया कि एक बंदर उसके बच्चे को कंबल सहित घसीट कर छत को ले गया है। जब छत पर पहुंची तो बच्चा पानी भरी बाल्टी में पड़ा था। आनन—फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। News WhatsApp Group Join Click Now

Budget 2022 Live Updates : टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं, मिडिल क्लास को मायूसी, कॉरपोरेट को राहत

सूचना मिलने पर कोतवाल हरपाल सिंह मौके पर पहुंचे। पूछताछ में मासूम के दादा पूर्व सभासद अनीश अहमद व अन्य परिजनों के बयान लिये गये। जिसमें सभी तथ्यों पर जांच शुरू हो गई है। वहीं वन विभाग ने इस तथ्य पर संदेह जाहिर किया है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि इतनी अल सुबह बंदर नहीं आ सकते हैं। बंदर धूप निकलने के बाद ही झुंड में निकलते हैं।

फिलहाल पुलिस निकटवर्ती सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। वहीं वन विभाग का कहना है​ कि यदि घटना के पीछे बंदर है तब पीड़ित परिवार को निर्धारित मुआवजा दिया जायेगा। चिकित्सकों बताया जा रहा है कि बच्चे की मौत का कारण दम घुटना है। प्रथम दृष्टया पानी की बाल्टी में डूबने से बच्चे की मौत बताई जा रही है। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।

हल्द्वानी : जोगेंदर रौतेला और सुमित हृदयेश के बीच दिलचस्प होगा मुकाबला, 2018 मेयर चुनाव में सुमित दिखा चुके हैं अपना दमदख – पढ़े पूरी खबर

उत्तराखंड : कश्मकश में भाजपा, अब तक नहीं माने दर्जन भर से अधिक रूठे

उत्तराखंड में कोविड-19 की नई गाइडलाइन जारी, बाजार खुलने का समय बदला- स्कूलों को लेकर ये है अपडेट


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *