बागेश्वर। नरेंद्रा पैलेस आइसोलेशन सेंटर बागेश्वर से भागे एक संदिग्ध कोरोना संक्रमित को पुलिस ने दबोच लिया। वह आधी रात को आइसोलेशन सेंटर से भाग खड़ा हुआ था। पुलिस ने उसे पकड़ कर दोबारा उसी आइसोलेशन सेंटर में भर्ती करा दिया। उस पर भारतीय दंड संहिता की धारा धारा 188/269/ 270/307 के तहत मुकदमा दर्ज करा दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार नरेंद्रा पैलेस आइसोलेशन सेंटर के सह प्रभारी डॉ. पंकज ने थाना कोतवाली बागेश्वर में लिखित तहरीर दी थी कि कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत होटल नरेन्द्रा पैलेस के आइसोलेशन सेन्टर में भर्ती मरीज कैलाश सिंह कोरंगा पुत्र चतुर सिंह कोरंगा निवासी- ग्राम- दुलम, कपकोट की आधीरात को सेंटर से भाग गया है। कैलाश मुम्बई से बागेश्वर आया था। आइसोलेशन सेन्टर में भर्ती था, जो मध्य रात्रि में सेंटर से भाग गया। उसे 23 मई को सेंटर में लाया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी रचिता जुयाल ने क्षेत्राधिकारी बागेश्वर के निर्देशन में कैलाश सिंह कोरंगा की तलाश हेतु कोतवाल डीआर वर्मा द्वारा दो पुलिस टीमें गठित की गई। एक टीम कोतवाली बागेश्वर व एक टीम थाना कपकोट की गठित की गई। थाना कपकोट व कोतवाली बागेश्वर की संयुक्त टीम द्वारा संभावित स्थानों पर दबिश देने के बाद कैलाश सिंह को सकुशल बरामद कर एम्बुलेंस के माध्यम से पुनः नरेन्द्रा पैलेस के आइसोलेशन सेन्टर में भर्ती कराया गया। उस पर जानबूझकर आइसोलेशन सेन्टर से भागकर आमजन के जीवन को संकट में डालने का आरोप लगा है।
सीएनई की ‘घर बैठे जीतो’ प्रतियोगिता का तीसरा सवाल देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें