मुंबई। काई पो छे, केदारनाथ, छिछोरे और एमएस धोनी :द अन्टोलड स्टोरी जैसी फिल्मों के हीरो सुशांत सिंह राजपूत के शव का पोस्टमॉर्टम हो गया हैं। कल सुशांत का शव मुंबई स्थित उनके घर के कमरे में मिला था। इसके बाद सुशांत के शव को मुंबई के कूपर अस्पताल में भेजा गया था, जहां पोस्टमॉर्टम किया गया है। हालांकि अभी उनके पोस्टमार्टम की विस्तृत रिपोर्ट नहीं मिली है लेकिन प्रारंभिक रिपोर्ट से यही पता चल रहा है कि सुशांत की मृत्यु फांसी की वजह से उनका दम घुटने के कारण ही हुई।
शुरुआती रिपोर्ट में किसी प्रकार के जहर या मौत का अन्य कोई कारण नहीं बताया गया है। हालांकि, सुशांत के शव का विसरा सुरक्षित रख लिया गया है, जिसकी फॉरेंसिक जांच की जाएगी।
सूत्रों का कहना है कि शुरुआती तौर पर ये सुसाइड का ही मामला लगता है। लेकिन सुशांत के विसरा समेत उनके शरीर के दूसरे ऑर्गन को सुरक्षित रख लिया गया है, जिन्हें आगे फॉरेंसिक जांच के लिए जेजे अस्पताल में भेजा जाएगा। दूसरी तरफ, पुलिस सुशांत सिंह राजपूत की मौत की वजह की तहकीकात कर रही है।