हल्द्वानी। कांग्रेस सेवादल के प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश गोस्वामी ने रुद्रपुर के पूर्व विधायक और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलक राज बेहड़ पर पुलिस द्वारा दायर किए गए लॉक डाउन तोड़ने के मुकदमे पर नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने कहा है कि बेहड़ को उनके पैतृक गांव में न जाने देने से साबित हो गया है कि प्रशासन इस समय सरकार के राजनैतिक दवाब में काम कर रहा है। उन्होंने कहा है कि तिलक राज बेहड़ ने आज एसएसपी उधमसिंह नगर के कार्यालय के बाहर धरने का ऐलान किया है। कई कांग्रेसी नेता इस धरने में शामिल होकर सरकार की मनमानी के खिलाफ आवाज भ्ज्ञी बुलंद करेंगे। उन्होंने कांग्रेस सेवादल व कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे महामारी काल को देखते हुए तिलक राज बेहड़ के समर्थन में अपने अपने घर में एक दिवसीय धरना दें और उसकी फोटो व अपने विचार सोशल मीडिया पर अपलोड करें।
उन्होंने कहा कि भारत लोकतांत्रित देश है और महामारी काल में अपने घर में सरकार के खिलाफ धरना देना नागरिकों का संवैधानिक अधिकारी है। इससे हमारा समाज महामारी के संक्रमण से तो बचेगा ही हम अपना विरोध में सार्थक कर पाएंगे।
हल्द्वानी न्यूज : अपने घरों में एक दिवसीय धरना देकर तिलक राज बेहड़ का समर्थन करें कांग्रेस सेवादल और कांग्रेस कार्यकर्ता- रमेश गोस्वामी
हल्द्वानी। कांग्रेस सेवादल के प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश गोस्वामी ने रुद्रपुर के पूर्व विधायक और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलक राज बेहड़ पर पुलिस द्वारा दायर किए…