BageshwarUttarakhand
Bageshwar News: पुलिस अधीक्षक ने किया कमेड़ीदेवी चौकी के नव निर्मित भवन का उद्घाटन
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
कमेड़ीदेवी पुलिस चौकी को अपना भवन मिल गया है। पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने पूजा-अर्चना के बाद नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया। इस मौके पर नवनिर्मित भवन परिसर में पौधरोपण भी किया।
पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने कमेडीदेवी चौकी के नये भवन का विधिवत उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि आमजन को पुलिस से डरने की जरूरत नहीं है। उन्हें अपनी समस्याओं एवं शिकायतें दर्ज करने में कोई संकोच नही होनी चाहिये। नागरिकों की सुरक्षा पुलिस का कर्तव्य है। उन्होंने चौकी इंचार्ज को जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने को निर्देशित किया। इस अवसर पर उन्होंने चौकी परिसर में विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपड़ भी किया। सीओ कपकोट शिवराज सिंह राणा, थानाध्यक्ष कांडा महेंद्र प्रसाद, राजेन्द्र राठौर आदि मौजूद थे।