HomeUttarakhandAlmoraखेल: सुपर 750 डेनमार्क ओपन 2020, एकतरफा जीत से लक्ष्य का दूसरे...

खेल: सुपर 750 डेनमार्क ओपन 2020, एकतरफा जीत से लक्ष्य का दूसरे दौर में पदार्पण

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
कोपेनहेगेन, डेनमार्क में 13 से 18 अक्तूबर तक आयोजित होने वाले सुपर 750 डेनमार्क ओपन के पहले दौर में उत्तराखंड के अल्मोड़ा के लक्ष्य सेन ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए फ्रांस के कृषटो पोपोव को 21-9 व 21-15 से आसानी से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है।
यहां गौरतलब है कि कृषटो पोपोव वो खिलाड़ी हैं, जिन्होंने वर्ष 2019 के यूरोपियन चैंपियनशिप के रजत पदक जीता है और पूर्व जूनियर वर्ल्ड नंबर वन हैं। लक्ष्य व कृषटो पोपोव की अभी तक 4 बार भिडंत हो चुकी है, जिसमें 3 बार लक्ष्य ने विजय प्राप्त की है। यह पूरी जानकारी उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी द्वारा दी गई है। उन्होंने बताया कि लक्ष्य का अगला मैच 15 अक्टूबर को बेल्जियम के मक्सिमे मोरिन तथा डेनमार्क के हंस वितिन्गहस के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा। उन्होंने बताया कि डेनमार्क ओपन का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स—3 चैनल पर देखा जा सकता है। लक्ष्य की इस विजय पर उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष डॉ. अलकनंदा समेत उत्तराखंड बैडमिंटन परिवार ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए लक्ष्य व उनके पिता एवं भारतीय टीम के कोच डीके सेन को अगले दौर के लिए शुभकामनायें प्रेषित की हैं।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments