HomeBreaking Newsकोरोना ब्रेकिंग : संडे इफेक्ट या वास्तव में विदा हो रहा कोरोना,...

कोरोना ब्रेकिंग : संडे इफेक्ट या वास्तव में विदा हो रहा कोरोना, 764 नए मरीज मिले, आठ ने दम तोड़ा, देखें कहा कितने मरीज मिले

देहरादून। कोरोना का प्रभाव धीरे —धीरे कम होता दिख रहा है। आज प्रदेश में 764 नए कोरोना मरीज मिले। इस प्रकार प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 47045 हो गई है। आज सूबे में आठ कोरोना पाड़ितों की मौत भी हुई। इस प्रकार 570 लोगों ने प्रदेश में अब तक इस महामारी के कारण जान गवांई है। आज 813 लोग कोरोना पर विजय हासिल करके घर भी लौटे अब प्रदेश के अलग अलग चिकित्सालयों में 10799 एक्टिव केस बचे हैं।


आज देहरादून में 241, हरिद्वार में 139, पौड़ी में 90, उधम सिंह नगर में 89, नैनीताल में 50, उत्तरकाशी में 36, चमोली—चंपावत व टिहरी में 25—25, रुद्रप्रयाग में 16, पिथौरागढ़ में 11, अल्मोड़ा में 9 और बागेश्वर में 8 नए कोरोना मरीज मिले।


आज एम्स ऋषिकेश में दो, मैक्स देहरादमन में 4, एसटीएच हल्द्वानी में 1 और एचएनबी बेस चिकित्सालय श्रीनगर में एक मरीज ने दम भी तोड़ा।

आज सुनिए सुनो कहानी में हिमाचल के कथाकार प्रदीप गुप्ता की कहानी आन डयूटी

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments