अविश्वसनीय : यह कैसा कहर ! एकाएक धरती फटी और उसमें समा गया युवक, फिर क्या हुआ, पढ़िये पूरी ख़बर…..

इसे प्रकृति का कोई अनोखा कहर कहें या फिर कुछ अन्य। एक ऐसा हादसा जिसे शायद वैज्ञानिक ही सुलझा सकते हैं। यह भयानक घटना झारखंड…




इसे प्रकृति का कोई अनोखा कहर कहें या फिर कुछ अन्य। एक ऐसा हादसा जिसे शायद वैज्ञानिक ही सुलझा सकते हैं। यह भयानक घटना झारखंड के धनबाद जिले में में आज ​रविवार को घटित हुई है। यहां अचानक धरती फट गई और उसमें एक युवक समा गया।

आइये, अब आपको इस अविश्वसनीय घटना के बारे में विस्तार से बताते हैं। हुआ यूं कि रविवार सुबह धनबाद जिले के केंदुआडीह थाना क्षेत्र में एक अजीब सी घटना घट गयी। यहां पर Out Sourcing Project of BCCL के किनारे युवक जिंदा जमीन में समा गया।

जानकारी यह मिली है कि यहां स्थानीय निवासी उमेश पासवान आज सुबह शौच के लिए घर से निकला। तभी इस बीच अचानक एक तेज धमाके हुआ। जिससे मैदान में ठीक उस जगह गहरा गड्ढ़ा हो गया जहां उमेश खड़ा ​था। फिर क्या था, यह युवक सीधे धरती फटने के साथी गहरे गढ्ढे में समा कर लुप्त हो गया। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈

वाह गुरु : नवजोत सिंह सिद्धू को मिली पंजाब कांग्रेस की कमान, प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त

आस—पास खड़े बहुत से लोगों ने यह नजारा देखा। हर कोई दहशत में आ गया। किसी को कुछ समझ नही आ रहा था कि वह क्या करे। धमाका दोबारा होने के भय से कोई भी उस तरफ जाने से कतराने लगा। तभी युवक का भाई वहां आ पहुंचा और चीखता—चिल्लाता हुआ गढ्ढे में गिरे अपने भाई को बचाने के प्रयास में जुट गया।

अविश्वसनीय : यह कैसा कहर ! एकाएक धरती फटी और उसमें समा गया युवक, फिर क्या हुआ, पढ़िये पूरी ख़बर…..

गढ्ढे में समाये उमेश पासवान के भाई को अकेले जद्दोजहद करते देख अन्य लोगों की भी हिम्मत खुली और वह भी गढ्ढे के पास आ गये। इस बीच किसी ने पुलिस को भी मामले की सूचना दे दी।

पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से फिर रेस्क्यू आपरेशन चला और युवक को झुलसी हुई हालत में गढ्ढे से बाहर निकाल लिया गया। किस्मत की बात यह है कि यह युवक जिंदा है, लेकिन उसे उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया है। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈

इधर पुलिस का कहना है कि यह घटना कोई प्राकृतिक आपदा थी या कोई मानव गलती का परिणाम है। यह जांच के बाद ही साफ हो पायेगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। यह हैरान कर देने वाला नजारा पूरे इलाके में चर्चा का विषय जरूर बना हुआ है।

उत्तराखंड : राहत बचाव कार्यों हेतु पिथौरागढ़ को मिला हेलीकॉप्टर, आम लोगों को इतना देना किराया

मुंबई में बारिश का कहर : अब तक 22 लोगों की दर्दनाक मौत

Uttarakhand : यह बाबा तो बहुत बड़ा गुरू घंटाल निकला ! पुलिस रिमांड में उगले पूरे राज, अबकी बार बरामद हुए 42 लाख के गहने


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *