Big Breaking, Uttarakhand : यह बाबा तो बहुत बड़ा गुरू घंटाल निकला ! पुलिस रिमांड में उगले पूरे राज, अबकी बार बरामद हुए 42 लाख के गहने

सीएनई रिपोर्टर देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ पुस्तक विमोचन के बहाने फोटो खिंचाने और एक महिला के उपचार के नाम पर 09 लाख…

सीएनई रिपोर्टर

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ पुस्तक विमोचन के बहाने फोटो खिंचाने और एक महिला के उपचार के नाम पर 09 लाख के जेवरातों की ठगी करने वाला फर्जी बाबा जितना सोचा था, उससे भी बड़ा गुरू घंटाल निकाला। पुलिस की कड़ी पूछताछ में इसका पूरा आपराधिक रिकार्ड अब एक—एक कर सामने आ रहा है। ऋषिकेश पुलिस ने अबकी बार ठगी के मामले में इससे 42 लाख के गहने पुन: बरामद करके संपूर्ण बरामदगी पूरी कर ली है।

आपको याद दिला दें कि गत 10 जुलाई को कोतवाली ऋषिकेश में स्वर्णकार हितेंद्र सिंह पंवार द्वारा दर्ज तहरीर के आधार पर जब बाबा योगी प्रियव्रत अनिमेश उम्र 35 साल को गिरफ्तार किया गया था। तब उसके पास से स्वर्णकार की पत्नी से ठग कर हासिल किये गये 9 लाख के जेवरात बरामद हुए थे। पुलिस इसके बाद से इसकी कुंडली खंगालने में जुट गई। चूंकि इस बाबा ने न केवल एक स्वर्णकार को ठगा था, बल्कि मुख्यमंत्री कार्यालय तक में दाखिल होकर सीएम के साथ फोटो खिंचाने की गुस्ताखी की थी। अतएव सीएम कार्यालय ने भी इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये थे। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈

पुलिस जांच में पता चला कि स्वर्णकार की पत्नी से इसने सिर्फ 9 लाख ही नही इससे भी अधिक की ठगी की थी। ​पुलिस ने अपकी बार इस बाबा की निशानदेही पर ठगा हुआ अन्य सामान, बड़ी रुद्राक्ष की माला मय शिव जी की मूर्ति स्वर्ण, एक ब्रेसलेट स्वर्ण, एक रुद्राक्ष ब्रेसलेट मय ओम पेंडल स्वर्ण अनुमानित कीमत लगभग 42 लाख भी बरामद कर दिया है।

लालकुआं ब्रेकिंग: होटल में मिली संदिग्ध अवस्था में महिला की लाश, परिजन पहुंचे, पुलिस-फॉरेंसिक टीम की जांच शुरू

पुलिस ने बताया कि बाबा ने महिला की खराब मानसिक स्थित का लाभ उठाकर आध्यात्मिक इलाज के बहाने कई बार अपने निवास नेचर विला, विला नंबर 21 में बुलाकर खाने की दवाइयां भी दीं। इस दौरान महिला को सम्मोहित कर अलग-अलग तिथियों में दिसंबर 2019 से अब तक उसके साथ बड़ी ठगी को अंजाम दिया और महिला से लगातार जेवरात ऐंठता रहा।

हल्द्वानी ब्रेकिंग : एनएच पर मिला युवक का कुचला हुआ शव, जांच में जुटी ​पुलिस

गत शाम आरोपी की पुलिस कस्टडी रिमांड के पश्चात उसकी निशानदेही पर उसके आवास से ठगा हुआ अन्य शेष माल बरामद किया गया है। ज्ञात रहे कि यह ठग बाबा योगी प्रियव्रत अनिमेश उर्फ महेंद्र रोड उर्फ रोबिन खलीफा पुत्र सुल्तान सिंह निवासी आजाद नगर, थाना मॉडल टाउन पानीपत हरियाणा का रहने वाला है। यह हाल में नेचर विला, विला नंबर 21, लाल तप्पर, थाना डोईवाला, देहरादून में किराये के आवास में रह रहा था।

बाबा की गिरफ्तारी के बाद संपूर्ण माल बरामद करने वाली पुलिस टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक ऋषिकेश मनमोहन सिंह नेगी, उप निरीक्षक मुकेा नेगी, कानि तेज सिंह, अमित राणा, सचिन सैनी व संदीप छाबड़ी शामिल रहे। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈

अन्य खबरें

Uttarakhand : यह बाबा तो बहुत बड़ा गुरू घंटाल निकला ! पुलिस रिमांड में उगले पूरे राज, अबकी बार बरामद हुए 42 लाख के गहने

हल्द्वानी : नैनीताल का मौसम सुहावना, पर्यटक लगातार कर रहे रुख, पुलिस ने बढ़ाई सख्ती

Haldwani : 74 लाख की धोखाधड़ी के आरोपी प्रोफेसर ने कोर्ट में किया सिरेंडर, पढ़िये पूरी ख़बर…

ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *