बागेश्वरः यूपीएससी परीक्षा में सफल कल्पना को घर जाकर किया सम्मानित

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः गरुड़ तहसील के दर्शानी, खडेरिया निवासी यूपीएससी परीक्षा में सफल कल्पना पांडे को आज उनके घर जाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर कल्पना पांडे ने उन्हें सम्मान देने के लिए सभी क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त किया।
भारतीय स्टेट बैंक गरुड़ शाखा के शाखा प्रबंधक राजवीर सिंह व परमार्थ सेवा समिति के अध्यक्ष कैलाश चंद्र जोशी, जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष दीपक पाठक, घनश्याम जोशी ने कल्पना पांडे की सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए उनके घर जाकर उन्हें गिफ्ट व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस मौके पर बैंक के प्रबंधक राजवीर सिंह ने कहा कि आने वाली पीढी को कल्पना की सफलता से प्रेरणा लेनी चाहिए। जिला पत्रकार समिति के अध्यक्ष दीपक पाठक व घनश्याम जोशी ने कहा कि पहाड़ के गांवों की बालिकाओं के लिए कल्पना ने सफलता का एक नायाब उदाहरण पेश किया है, यह सबके के लिए गर्व का विषय है। कल्पना ने अपनी सफलता के बारे में बताते हुए कहा कि निर्धारित लक्ष्य बनाकर कड़ी मेहनत करनी चाहिए, सफलता अवश्य मिलती है। इस दौरान कल्पना के पिता रमेश चंद्र पांडे, माता मंजू पांडे भी मौजूद थे।