BageshwarUttarakhand

लक्ष्य पर अडिग रहें तो सफलता निश्चित: अनुराधा

👉 बागेश्वर की जिलाधिकारी ने छात्राओं को दी प्रेरणा
👉 राजकीय बालिका इंका कांडा में हुआ कार्यक्रम

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कांडा में मंगलवार को समग्र शिक्षा अभियान के तहत बालिकाओं हेतु करियर काउंसलिंग व बालिका सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने किया।

कार्यक्रम में काउंसलरों ने विभिन्न पहलुओं की जानकारी देते हुए बालिकाओं को अपने हितों के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया गया। विद्यालय प्रधानाचार्य द्वारा पुष्प गुच्छ व छात्राओं द्वारा स्वागत गीत के माध्यम से जिलाधिकारी का स्वागत किया गया। छात्राओं ने जिलाधिकारी ने समक्ष अपने जिज्ञासापूर्ण सवाल भी रखे, जिनका जिलाधिकारी ने सहज रूप में उत्तर दिया।

कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने जिलाधिकारी से अपने प्रश्न पूछे और अपने लक्ष्य को लेकर अपनी चिंताओं पर विस्तार से चर्चा की। जिलाधिकारी ने कहा कि अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए हमें एकाग्र होकर आगे बढ़ने की आवश्यकता है। साथ ही उन्होंने कहा की अगर आपका निश्चय पर अडिग है, तो कोई भी ताकत लक्ष्य तक पहुंचने से नहीं रोक सकती है। छात्रा के एक प्रश्न का उत्तर देते हुए उन्होंने कहा की जिला प्रशासन बालिकाओं की शिक्षा, सुरक्षा और भविष्य के लिए बहुत से कदम उठा रही है और निश्चित ही यह बालिकाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

कक्षा 11वीं की छात्रा ने जब कहा की उन्हें 8 किलोमीटर दूर से पैदल आना पड़ता है, जो काफी परेशानीभरा है, तो डीएम ने इसके तुरत संज्ञान लेते हुए बस की सुविधा करने की बात कही और आश्वासन दिया की जल्द ही इस पर कार्य किया जाएगा। लीगल काउंसलर चंद्रा भट्ट द्वारा बच्चों को पॉक्सो और अन्य अपराधों को जानकारी दी व उनसे बचने के उपाय बताये। काउंसलर अजय ओली द्वारा बच्चों को कैरियर से जुड़े विभिन्न क्षेत्र बताए और अपने लक्ष्य को हासिल करने के गुर सीखाये। उन्होंने छात्राओं को मोबाइल से दूरी बनाने के टिप्स दिए और किताबों या खेलों से जुड़ कर खुद को मजबूत बनाने की बात पर जोर दिया गया। इस दौरान प्रधानाचार्य माया आर्या, शिक्षिका अंजलि नगरकोटी, संध्या शर्मा, मीना टम्टा, सरिता राना, बबीता चौहान, सुनीता रावत, रेखा भारती सहित अन्य शिक्षक व छात्राएं मौजूद थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती