अयोध्या। तारून थाना क्षत्र के पाली अचलपुर गांव में एक सबइंस्पेक्टर ने अपने छोटे भाई पीआरवी के ड्राइवर पर की फायरिंग कर दी। इस घटना में छोटा भाई बाल-बाल बच गया। अताया जा रहा है कि जमीन के बंटवारे को लेकर तू—तू मैं— मैं के बाद सर्विस रिवाल्वर से सब इंस्पेक्टर ने अपने भाई पर फायर झोंक दिया।
पीड़ित ड्राइवर सूर्यमणि गिरी पीआरवी 917 गोसाईगंज एरिया में तैनात है । जबकि उसका बड़ा भाई फायरिंग का आरोपी सबइंस्पेक्टर सुरेश गिरी लखनऊ में तैनात है। सब इंस्पेक्टर इन दिनों अवकाश पर घर आया है। पीड़ित छोटे भाई ने अपने बड़े भाई सबइंस्पेक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है ।