HomeUttarakhandAlmoraHaldwani : अल्मोड़ा से आई महिला का 5 हज़ार नकदी सहित बैग...

Haldwani : अल्मोड़ा से आई महिला का 5 हज़ार नकदी सहित बैग ले उड़ा टप्पेबाज

हल्द्वानी। आज सुबह हल्द्वानी रोडवेज बस स्टेशन से टप्पेबाज एक महिला का बैग ले उड़ा, जिसमें पांच हजार रूपए की नगदी थी। बस के अंदर लगा सीसी कैमरा काफी समय से खराब है।

जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार सुबह अल्मोड़ा निवासी डूंगा धारा के संतोष कुमार पत्नी रेखा के साथ बस संख्या UK 07 PA 4445 अल्मोड़ा से दिल्ली के लिए आए। इसी दौरान हल्द्वानी रोडवेज बस स्टेशन अल्मोड़ा डिपो की बस से टप्पेबाज ने महिला का बैग उड़ा लिया। महिला के बैग में पांच हजार रूपए की नगदी थी।

उत्तराखंड : यहां बोल्डर की चपेट में आने से बाल-बाल बचा जेसीबी चालक, देखें वीडियो

सूचना के बाद मंगल पड़ाव चौकी इंचार्ज देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बस में बैठे सभी यात्रियों से पूछताछ की और कुछ लोगों के बैग की तलाशी ली। बस परिचालक मलकीत सिंह का कहना है कि यह घटना रोडवेज बस स्टेशन के परिसर में हुई है क्योंकि बस स्टेशन में खड़ी थी।

Big News: 19 वर्षीया युवती की चाकू से गोदकर हत्या करने के बाद खुद मौत को गले लगाया

Haldwani : तस्करी की लकड़ी छोड़ने पर घूस मांग रहा था अधिकारी, अब हुआ सस्पेंड

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub