Breaking NewsNainitalUttarakhand
भीमताल : स्कूटी पर स्टंटबाजी पड़ी महंगी, थाने उठा ले गई पुलिस
युवक का चालान, वाहन सीज

CNE NEWS/भीमताल क्षेत्र में एक युवक को सोशल मीडिया के लिए स्टंटबाजी करना भारी पड़ गया। पुलिस ने युवक की स्कूटी सीज करने के साथ ही चालान की वसूली भी की।
स्टंटबाजी पड़ी महंगी : पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवक द्वारा भीमताल क्षेत्र में स्टंटबाजी किए जाने शिकायत मिली। जिस पर थानाध्यक्ष भीमताल विमल कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मो. साबिर पुत्र मो. ज़ाकिर निवासी गोरखपुर भीमताल जिला नैनीताल उम्र 20 वर्ष को थाने लाया गया।
आरोपी युवक के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए वाहन संख्या UK04AF4693 स्कूटी को मोटर वाहन अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत चलानी कार्यवाही कर वाहन को सीज किया गया। युवक की काउंसलिंग की गई और उसे भविष्य में इस तरह के कृत्य न करने की सख्त हिदायत दी गई।