EducationUdham Singh NagarUttarakhand
सितारगंज न्यूज : एसएम पब्लिक स्कूल के छात्रों ने मनाया विजय दिवस
नारायण सिंह रावत
सितारगंज। एसएम पब्लिक स्कूल में 10वीं व 12वीं के छात्र- छात्राओं ने 1971 में भारत द्वारा पाकिस्तान पर जीत के उपलक्ष्य में विजय दिवस मनाया गया। जिसमें विद्यालय की छात्रा तनु चंदोला, हर्षिता सागर,दीपांशी,सोनू, प्रियांशु, सुमित गुप्ता व महरीन अल्वी आदि ने भारतीय शहीद सैनिकों के बलिदान व त्याग को लघु नाटिका से प्रदर्शित किया।
![](https://creativenewsexpress.com/wp-content/uploads/2020/12/WhatsApp-Image-2020-12-16-at-11.39.55-1024x484.jpeg)
हल्द्वानी न्यूज : वीर शहीदों को विजय दिवस पर भावपूर्ण श्रद्धांजली, कोरोना नियमों के तहत हुआ शहीद स्मारक पर कार्यक्रम
विद्यालय के प्रबंधक बीसी भट्ट, प्रधानाचार्य एमसी तिवारी, उप प्रधानाचार्य टीएस जीना, सीसीए प्रभारी सुरेश चंद्र जोशी, कविता देवी, बूसरा खान व अर्सी मलिक आदि ने छात्रों व अभिभावकों को शुभकामनाएं दी।