HomeUttarakhandAlmoraबोर्ड रिजल्ट: बागेश्वर के छात्र—छात्राओं का शानदार प्रदर्शन, रबीना ने किया टॉप

बोर्ड रिजल्ट: बागेश्वर के छात्र—छात्राओं का शानदार प्रदर्शन, रबीना ने किया टॉप

—मेरिट सूची में हाईस्कूल के 15, तो इंटर के 02 बच्चों ने बनाई जगह | सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर

बागेश्वर का बोर्ड परीक्षाफल प्रदेश में शानदार रहा है। बोर्ड परीक्षा में जहां बागेश्वर जिले के छात्र ने हाईस्कूल में पहला स्थान पाया, वहीं इंटरमीडिएट में जिले का छात्र दूसरे स्थान पर रहा। हाईस्कूल में बागेश्वर का उत्तीर्ण प्रतिशत 87.05, जबकि इंटर में 90.84 प्रतिशत रहा। हाईस्कूल में रबीना कोरंगा ने प्रदेश में तीसरा व बालिका वर्ग में पहला स्थान हासिल किया। इंटर में इसी विद्यालय के सुमित मेहता प्रदेश में तीसरे स्थान पर रहे।

सोमवार को उत्तराखंड बोर्ड का हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षाफल घोषित हुआ। विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कालेज मंडलसेरा हाइस्कूल बोर्ड में रबीना कोरंगा ने प्रदेशभर में तीसरा स्थान पाया है, लेकिन रबीना बालिका वर्ग में प्रथम स्थान बनाया। जिला प्रदेशभर में 87.05 प्रतिशत परीक्षाफल के साथ प्रथम स्थान पर रहा। 15 बच्चे प्रदेश की मेरिट सूची में शामिल रहे। जिले में हाईस्कूल बोर्ड 4057 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। जिसमें 3532 परीक्षार्थी सफल रहे। 87.05 प्रतिशत जिले का परीक्षाफल रहा। जिला प्रदेश भर में पहले स्थान पर रहा। जिसमें 15 छात्र-छात्राओं ने मेरिट सूची में स्थान प्राप्त किया।

इंटर मीडिएट बोर्ड परीक्षा में 3931 बच्चों ने परीक्षा दी। जिसमें 3572 पास हुए। 9 जिसमें दो छात्र-छात्राएं प्रदेश मेरिट सूची में शामिल रहे। मुख्य शिक्षा अधिकारी गजेंद्र सिंह सौंन ने बताया कि जनपद में हाईस्कूल परीक्षा में कुल 4057 परीक्षार्थीयो ने परीक्षा दीं। जिसमें से 3532 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा उत्तीर्ण की जिसका कुल प्रतिशत 87.05 रहा। जबकि इंटरमीडिएट में 3931 ने परीक्षा दी जिसमे 3571 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। जिनका कुल प्रतिशत 90.84 रहा।
हाईस्कूल मेरिट में बागेश्वर

➡️ रबीना कोरंगा 98.40 प्रतिशत
➡️ कुमकुम चौबे 97.20 प्रतिशत
➡️ अभय उपाध्याय 97.20 प्रतिशत
➡️ आदित्य बड़सीला 96.60 प्रतिशत
➡️ कमल टंगड़िया 96.40 प्रतिशत
➡️ अंजलि पांडे 96.20 प्रतिशत
➡️ सुमित बिष्ट 96.00 प्रतिशत
➡️ हिमांशु कोरंगा 95.80 प्रतिशत
➡️ मोनिका दफौटी 95.80 प्रतिशत
➡️ रक्षित जोशी 95.80 प्रतिशत
➡️ विक्रम बिष्ट 95.40 प्रतिशत
➡️ तरन कोरंगा 95.20 प्रतिशत
➡️ अमन गिरी 94.80 प्रतिशत
➡️ प्रिया बिष्ट 94.20 प्रतिशत
➡️ नीरज पांडे 94.00 प्रतिशत
इंटर मेरिट में बागेश्वर
➡️ सुमित मेहता 96.60
➡️ गौरव सिंह रावत 461 92.02

UK Board Result 2022 : उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट में टॉप 25 में इन छात्रों ने मारी बाजी

हाईस्कूल रिजल्ट: अल्मोड़ा के 11 बच्चों ने मेरिट में बनाई जगह

अल्मोड़ा : 12वीं में GIC अल्मोड़ा के कमल बिष्ट ने किया टॉप, पढ़िये जनपद से कौन रहे टॉपर्स

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments