परीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन भेजकर तिथि बदलने की मांग
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः अग्निवीर व कालेज की लिखित परीक्षा एक ही दिन होने से कई छात्र असमंजस में हैं। छात्राओं ने सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन भेजकर परीक्षा तिथि आगे बढ़ाने की मांग उठाई है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक सौरभ जोशी के नेतृत्व में छात्र सोमवार को प्राचार्य डॉ. एसएस धपोला से मिले। उन्होंने एसएस जीना विवि के परीक्षा नियंत्रक के नाम संबोधित ज्ञापन उन्हें सौंपा। छात्रों का कहना है कि 24 मार्च को स्नातक तृतीय व पंचम सेमेस्टर की परीक्षा तिथि जारी हो गई है। कार्यक्रम के अनुसार 17 अप्रैल को बीए तृतीय व पंचाम सेमेस्टर की परीक्षा होनी है। उसी तिथि को भारतीय सेना अग्निवीर भर्ती की परीक्षा तिथि भी तय है। उस भर्ती के लिए युवाओं को कई सेंटर आवंटित हुए हैं। उन्होंने महाविद्यालय की 16, 17 तथा 18 अप्रैल की परीक्षा तिथि आगे करने की मांग की है। तांकि युवा दोनों परीक्षाओं में शामिल हो सकें। ज्ञापन सौंपने वालों में हरेंद्र दानू, मुकेश मेहता, सक्षम पांडेय, धीरज सिंह आदि मौजूद रहे।