अल्मोड़ा: विविध उपयोगी जानकारियों से छात्र—छात्राएं रूबरु

✍️ प्रथम बस्ता रहित दिवस पर राइंका हवालबाग में कार्यक्रम
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिले के राजकीय इंटर कालेज हवालबाग में एससीईआरटी द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्रथम बस्ता रहित दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित हुए। जिसमें छात्र—छात्राओं को विविध जानकारियों से रूबरू कराया गया।
इस कार्यक्रम में छात्र—छात्राओं को रोबोटिक्स मशीनिंग, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, स्वास्थ्य, कृषि, बागवानी, ऐपण निर्माण कला, बढ़ईगिरी, सिलाई मशीन, वस्त्रों की कढ़ाई व सिलाई, स्थानीय संसाधनों से सौंदर्य प्रशासनों का निर्माण, पशुधन विकास, पर्यटन, साहसिक पर्यटन व रोजगार इत्यादि विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही इनसे संबंधित कुछ गतिविधियां कराईं, जिसमें छात्र—छात्राओं ने उत्सुकता से हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संचालन संजय पाण्डे ने किया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डा. कपिल नयाल समेत शिक्षक—शिक्षिकाएं व छात्र—छात्राएं मौजूद रहे।