सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: एनएसयूआइ ने एक बार फिर कालेज की विभिन्न समस्याओं का समाधान नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की है और छात्रसंघ अध्यक्ष ने बुधवार यानी कल से अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन कर एलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा।
मंगलवार को छात्रसंघ अध्यक्ष राहुल कुमार के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने बीडी पांडे कैंपस प्रभारी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा कि बीए, बीएससी, बीकाम प्रथम तथा एमए, एमएससी, एमकाम प्रथम सेमेस्टर में द्वितीय वरीयता सूची जानी नहीं होने पर आक्रोश व्यक्त किया है। उन्होंने प्रवेश के लिए आनलाइन आवेदन करने के लिए समर्थ पोर्टल खोलने की मांग की है। कहा कि विद्यार्थियों के जीवन के साथ छल हो रहा है। परीक्षाफल समय पर घोषित नहीं हो रहे हैं। कहा कि पढ़ने का अधिकार सभी को है। यदि कम नंबर एवं कम प्रतिशत की वजह से किसी छात्र, छात्रा को प्रवेश नहीं मिलता है, तो यह अत्यंत दुखद एवं चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि इसके लिए वह आंदोलन करेंगे। इस मौके पर पंकज कुमार (पूर्व विश्वविद्यालय प्रतिनिधि), ललित कुमार, सागर जोशी, बसंत गोस्वामी, मयंक धौनी, पंकज आदि उपस्थित थे।