अल्मोड़ा : 14 सितंबर से होने जा रही अंतिम सेमिस्टर की परीक्षाओं पर छात्र नेताओं ने उठाये सवाल, परिसर निदेशक से की वार्ता, इन बिंदुओं पर रखी आपत्तियां….

अल्मोड़ा। कुमाऊं विश्वविद्यालय एसएसजे परिसर में 14 सितंबर से होने जा रही अंतिम सेमिस्टर की परीक्षा को लेकर छात्र नेताओं ने कई सवाल उठाये हैं…

अल्मोड़ा। कुमाऊं विश्वविद्यालय एसएसजे परिसर में 14 सितंबर से होने जा रही अंतिम सेमिस्टर की परीक्षा को लेकर छात्र नेताओं ने कई सवाल उठाये हैं तथा चेतावनी दी है कि यदि परीक्षा बिना कोविड—19 की गाइड लाइन के अनुपालन के कराई गई तो आंदोलन शुरू कर दिया जायेगा।
छात्र संघ अध्यक्ष दीपक उप्रेती के नेतृत्व में कई छात्र नेताओं ने परिसर निदेशक से वार्ता की। छात्र नेताओं ने कहा कि कुमाऊं वि.वि. द्वारा अंतिम सेमिस्टर के छात्रों की परीक्षायें 14 सितंबर से आयोजित की जाने की सूचना है, लेकिन इसकी समय सारिणी घोषित नही की गई है। साथ ही कोविड—19 से सुरक्षा के लिए पर्याप्त इंतजान नहीं किये गये हैं। उन्होंने परिसर निदेशक से शीघ्र समय सारिणी घोषित करने। बाहरी जनपदों व प्रदेशों से आने—वाले छात्र—छात्राओं को परीक्षा से 14 दिन पूर्व बुलाकर क्वारंटीन करने और कोरोना जांच के उपरांत ही परीक्षा में सम्मलित होने की अनुमति देने। परिसर के सभी 5 छात्रावासों को खोलने के साथ ही वहां रहने वाले छात्र—छात्राओं का बाहर निकलना प्रतिबंधित करने। परीक्षा हेतु परिसर एक केवल एक ही प्रवेश द्वार को खोलने और परीक्षा केवल अपर कैंपस में कराने। प्रवेश द्वार में थर्मल स्कैनिंग व प्रत्येक छात्र को सैनेटाइज किये जाने। एक पाली की परीक्षा पूर्ण होने के उपरांत समस्त कक्षाओं को पुन: सैनेटाइज किए जाने तथा परीक्षा के दौरान पुलिस प्रशासन और परिसर के कुलानुशासक मंडल को परिसर में ही रखने तथा परीक्षा के दौरान किसी के भी अनाधिकृत प्रवेश पर रोक लगाने की मांग की। छात्र नेताओं ने कहा कि यदि तमाम सावधानियां नही बरती गईं तो छात्र उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। कुलपति से मुलाकात करने वालों में छात्र संघ अध्यक्ष दीपक उप्रेती पूर्व,एबीवीपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राजेश चंद्र जोशी, आशीष जोशी, कृष्णा नेगी, निर्मल तड़ागी, अनुननय पांडे आदि शामिल थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *