✒️ एमबी इंटर कॉलेज में विशाल जनसभा
🔥 बांग्लादेश में हिंदुओं के ऊपर हो रहे हमलों की तीव्र निंदा
सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी। यदि हमारे पड़ोसी भाई का कोई अभिमानी उत्पीड़न कर रहा और हम चुप रहते हैं, तो समझ लीजिए कि आने वाले वक्त में अगला नंबर हमारा होगा। एमबी इंटर कॉलेज में हुई जनसभा में बाग्लादेश में हो रहे हिंदुओं के उत्पड़न को लेकर हुई सभा के दौरान यह बात कही गई।
उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश में हिंदुओं के ऊपर हो रहे हमलों को लेकर आज मंगलवार विशाल जनसभा का आयोजन हुआ। तमाम वक्ताओं ने केंद्र की मोदी सरकार से भी बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा के लिए कदम उठाने की मांग की।
जनसभा में कुमाऊं मंडल के अलग-अलग जिलों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। हिंदूवादी संगठनों के नेताओं ने अपने संबोधन में कहा कि बांग्लादेश में हिंदू, बौद्ध और अल्पसंख्यकों पर लगातार अत्याचार बढ़ता जा रहा है। बांग्लादेश में हिंदुओं के धार्मिक स्थलों को तोड़ा जा रहा है। धार्मिक स्थल सुरक्षित नहीं हैं।
वक्ताओं ने कहा कि जिस समय बांग्लादेश का विभाजन हुआ था, उस हिंदू और मुस्लिम बराबर थे, लेकिन आज बांग्लादेश में मात्र 6 प्रतिशत ही हिंदू रह गये हैं। बांग्लादेश में हिंदू बहन बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। ऐसे में भारत सरकार को कोई कदम उठा लेना चाहिए, जिससे कि बांग्लादेश में हिंदू सुरक्षित रहें। जनसभा के बाद लोगों ने सड़क पर उतर कर भी प्रदर्शन किया। हिंदूवादी संगठनों के साथ-साथ स्थानीय लोग हल्द्वानी के एमबी इंटर कॉलेज प्रांगण से विशाल जुलूस के साथ बांग्लादेश के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए सड़कों पर उतरे और जिलाधिकारी कैंप कार्यालय पहुंचे। जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजते हुए बांग्लादेश के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।