अल्मोड़ा, बड़ी ख़बर : सस्ता गल्ला विक्रेताओं की प्रशासन से वार्ता सफल, हड़ताल स्थगित, कल से वितरित होगा राशन

अल्मोड़ा। लंबित मांगों को लेकर हड़ताल पर जाने का ऐलान कर चुके राशन विक्रेताओं की आज प्रशासन से हुई वार्ता के सार्थक नतीजे निकले हैं।…




अल्मोड़ा। लंबित मांगों को लेकर हड़ताल पर जाने का ऐलान कर चुके राशन विक्रेताओं की आज प्रशासन से हुई वार्ता के सार्थक नतीजे निकले हैं। प्रशासन ने फिलहाल ऑनलाइन राशन वितरण के आदेश को वापस ले लिया है तथा शीघ ही विक्रेताओं को नेट चार्ज दिए जाने की बात कही है। जिस पर राशन विक्रेताओं ने कार्यबहिष्कार/हड़ताल के फैसले को वापस लेते हुए कल से नियमित रूप से राशन वितरण करने की घोषणा कर दी है।
प्रशासन की ओर से जिला पूर्ति अधिकारी/एसडीएम सीमा विश्वकर्मा, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी एनडी जोशी, सहायक खाद्य निरीक्षक गोविंद प्रसाद ने सस्ता गल्ला विक्रेताओं से बातचीत की। इस वार्ता में तय हआ कि विक्रेताओं को जल्द ही नेट चार्ज दिया जायेगा। जब तक शासन द्वारा नेट चार्ज की व्यवस्था नही की जाती तब तक विक्रेता आफ लाइन राशन वितरण करेगा। इसमें भाड़ा व लाभांश दिया जायेगा। यह भी तय हुआ कि कोरोना महामारी को देखते हुए जनहित में जारी कार्य बहिष्कार स्थगित कर दिया जायेगा। संघ की ओर से सभी विक्रेताओं से राशन वितरण करने का अनुरोध किया गया। वार्ता में सस्ता गल्ला विक्रेता संघ के दिनेश गोयल, मनोज वर्मा, अभय साह, केसर सिंह, नारायण सिंह, दिनेश जोशी, विपिन तिवारी आदि मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *