बागेश्वर: योजनाओं की प्रगति में तेजी लाने के सख्त निर्देश

✍️ डीएम ने आकांक्षी ब्लाक कपकोट में चल रहे कार्यों की समीक्षा की सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने आकांक्षी ब्लॉक कपकोट को लेकर…

योजनाओं की प्रगति में तेजी लाने के सख्त निर्देश

✍️ डीएम ने आकांक्षी ब्लाक कपकोट में चल रहे कार्यों की समीक्षा की

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने आकांक्षी ब्लॉक कपकोट को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की। उन्होंने योजनाओं की प्रगति में तेजी लाने के सख्त निर्देश दिए।

मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष में जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक लेते हुए नीति आयोग से संबंधित सूचकांकों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की और संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि आकांक्षी विकासखंड कार्यक्रम के तहत चयनित सूचकांकों की संतृप्ति के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं। विभाग सभी सूचकांकों में शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्लानिंग के तहत कार्य करें। विभाग प्रत्येक सप्ताह प्रगति की समीक्षा भी अनिवार्य रूप से करें। उन्होंने कहा कि संपूर्णता का अभिप्राय ही यह है कि अंतिम पायदान में बैठा व्यक्ति विकास की मुख्य धारा से जुड़ सकें। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्धारित सूचकांको में प्रगति न लाने वाले विभागीय अधिकारियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई अमल में लायी जायेगी। उन्होंने सम्पूर्णता अभियान में नीति आयोग द्वारा निर्धारित सभी सूचकांकों को पूर्ण करने हेतु कार्ययोजना के अनुसार कार्य करने पर बल देते हुए अधिकारियों समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। लक्ष्य शत प्रतिशत पूर्ण किए जाने के लिए सभी विभागों को युद्ध स्तर पर कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या सहित वर्चुअल माध्यम से संबंधित विभागों के अधिकारी जुडे रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *