HomeUncategorizedअल्मोड़ा: उपाय अमल में लाकर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के सख्त...

अल्मोड़ा: उपाय अमल में लाकर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के सख्त निर्देश

👉 केंद्रीय राज्यमंत्री अजय टम्टा ने जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक ली

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने शुक्रवार को यहां जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक ली और सड़क दुर्घटनाओं की गहन समीक्षा करते हुए सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं के कारणों का पता लगाकर तत्संबंधी उपाय अमल में लाने के निर्देश दिए।

जिले में सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने तथा यातायात व्यवस्था को अधिक सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से जिला सड़क सुरक्षा समिति की महत्वपूर्ण बैठक केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा की अध्यक्षता में हुई। केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क निर्माण के आगणन दीर्घकालीन हों। बैठक में जिले में घटित सड़क दुर्घटनाओं की विस्तृत समीक्षा करते हुए उनके कारणों, संवेदनशील स्थलों तथा दुर्घटनाओं में कमी लाने के उपायों पर गंभीर मंथन किया गया। केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने कहा कि सड़क सुरक्षा एक अत्यंत संवेदनशील विषय है, जिसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही मानव जीवन के लिए घातक सिद्ध हो सकती है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि दुर्घटना संभावित स्थलों (ब्लैक स्पॉट) की पहचान कर वहां त्वरित सुधारात्मक कार्य सुनिश्चित किए जाएं। इसके अंतर्गत साइन बोर्ड, रिफ्लेक्टर, क्रैश बैरियर, स्पीड ब्रेकर, सड़क मार्किंग एवं प्रकाश व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए।

मंत्री ने यातायात नियमों का कड़ाई से पालन कराने पर जोर देते हुए कहा कि ओवरस्पीडिंग, शराब पीकर वाहन चलाने, बिना हेलमेट एवं बिना सीट बेल्ट वाहन चलाने जैसे मामलों पर सख्त कार्रवाई करें। साथ ही स्कूल बसों, टैक्सी एवं अन्य सार्वजनिक वाहनों की नियमित जांच कर उनकी फिटनेस, चालकों के लाइसेंस एवं प्रशिक्षण की समीक्षा करने के निर्देश भी दिए गए।बैठक में सड़क निर्माण कार्यों के दौरान सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित करने, दुर्घटना की स्थिति में त्वरित राहत एवं एंबुलेंस सेवाओं की उपलब्धता, तथा घायलों को समय पर उपचार उपलब्ध कराने पर भी चर्चा की गई। मंत्री ने संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए ताकि दुर्घटनाओं की संख्या में ठोस रूप से कमी लाई जा सके। मंत्री ने प्रभागीय वनाधिकारी को निर्देश दिए कि सड़कों के किनारे खड्ड साइड पौधारोपण किया जाए। इससे किसी भी दुर्घटना में बड़ी जनहानि को रोक जा सकता है। जिलाधिकारी ने केंद्रीय राज्य मंत्री को आश्वस्त किया कि उनके निर्देशों का शत प्रतिशत पालन सुनिश्चित कराया जाएगा। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा, लोक निर्माण विभाग, चिकित्सा विभाग समेत अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments