सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी/गरमपानी
क्वारब पुलिस चौकी इंचार्ज गोविंदी टम्टा ने कहा कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।
चौकी इंचार्ज के नेतृत्व में विगत दो दिनों में एमवी व पुलिस एक्ट के तहत दो दर्जन से अधिक चालान किये गये। इस दौरान बगैर कागजात, निर्धारित से अधिक सवारी बैठाने, दोपहिया में हेल्मेट नहीं पहनने व कोविड नियमों का उल्लंघन करने वालों के चालान किये गये। चौकी इंचार्ज ने कहा कि पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर शासन व उच्चाधिकारियों ने सख्त दिशा—निर्देश जारी किये हैं। किसी को भी कानून का उल्लंघन करने नहीं दिया जायेगा। इस दौरान उनके साथ कांस्टेबल आनंद राणा व नंदन भाकुनी भी मौजूद थे।