सत्यापन नहीं करवाने वाले भवन स्वामियों पर होगी कठोर कार्रवाई
थाना क्षेत्र में सत्यापन जागरूकता अभियान

सीएनई रिपोर्टर, गरुड़
बैजनाथ पुलिस ने थाना क्षेत्र में सत्यापन जागरूकता अभियान चलाया। इस मौके पर क्षेत्र में काम कर रहे बाहरी व्यक्तियों, किराएदारों, कबाड़ियों आदि के सत्यापन की जांच की गई।

अभियान का नेतृत्व करते हुए थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नगरकोटी ने सभी मकान मालिकों से अपने किरायेदारों, नौकरों आदि का शत- प्रतिशत सत्यापन करवाने के लिए जागरुक किया। इसके अलावा उन्होंने बाहर से आकर मजदूरी करने, फड़-फेरी लगाने व घरेलू नौकर के रुप में कार्य करने वालों से भी अपना पुलिस सत्यापन अनिवार्य रुप से करने को कहा।
उन्होंने सभी मकान मालिकों, दुकानदारों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि अपने किराएदारों, नौकरों का सत्यापन अवश्य कराएं। सत्यापन न कराने पर संबंधित भवन स्वामी के विरुद्व कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर उन्होंने लोगों को साइबर अपराधों से बचाव, साइबर हैल्प लाइन नंबर 1930, डायल 112 , उत्तराखंड पुलिस एप, गौरा शक्ति, घरेलू हिंसा आदि के संबंध में जानकारी देकर जागरुक किया और बताया कि किसी व्यक्ति के संदिग्ध प्रतीत होने पर तुरंत थाने या 112 पर सूचना दें। इस दौरान कई पुलिसकर्मी मौजूद थे।