सीएनई रिपोर्टर, गरुड़ (बागेश्वर)
क्षेत्र के टीट बाजार में लंबे समय से आवारा जानवरों का खतरा बना हुआ है। यह जानवर किसानों की फसल को नष्ट करने के साथ ही राह चलते लोगों को चोटिल भी कर रहे हैं। दुकानदार से लेकर राहगीर तक सभी परेशान हैं। आवारा जानवर बीच रोड में ही अपना बसेरा बना रहे हैं, जिससे गाड़ी वालों को भी काफी परेशानी हो रही है।
व्यापार मंडल अध्यक्ष टीट बाजार प्रेम नेगी ने बताया कि शासन-प्रशाशन को इस बारे में कई बार अवगत करा दिया है, लेकिन कोई कार्रवाई अभी तक नहीं हो पाई है, भगवत नेगी ने बताया कि आवारा जानवरों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। पूरे बाजार में इन्हीं का जमावड़ा हो रहा है। वाहन चालकों, पैदल चल रहें राहगीरों के लिए यह जानवर मुसीबत बने हैं। व्यापार मंडल के सदस्य राहुल बिष्ट, सुरेंद्र सिंह, कल्याण सिंह, हरीश सिंह ने पशुपालन विभाग व तहसील प्रशासन से इन जानवरों को गोसदन भेजने की मांग की है। इधर तहसीलदार तितिक्षा जोशी ने कहा कि जल्द इन जानवरों को गोशाला भेजने के लिए कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए नगर पंचायत समेत व्यापारियों के साथ बैठक की जाएगी।