सितारगंज। सितारगंज में आज आठ कोरोना पाजिटिव सामने आए हैं। यह सब प्रवासी हैं। नकूलिया गांव में 18 वर्षीय नवयुवती, सितारगंज के वार्ड नंबर 8 में 14 व 18 वर्षीय किशोरी, सिसईखेड़ा में 28 वर्षीय युवति, वार्ड नंबर 3 में 21 वर्षीय युवक, शक्तिफार्म में 40 वर्षीय महिला और भिटौरा गांव में 27 वर्षीय प्रवासी युवक कोरोना पाजिटिव पाया गया है। सभी लेाग दिल्ली व जयपुर से लौटे हैं। स्वासथ्य विभाग ने उनके सेंपल लेकर होम क्वारेंटाइन कर दिया था। आज उनकी रिपोर्ट आई है।
सितारगंज ब्रेकिंग : 8 प्रवासी कोरोना पाजिटिव मिलने से हड़कंप
सितारगंज। सितारगंज में आज आठ कोरोना पाजिटिव सामने आए हैं। यह सब प्रवासी हैं। नकूलिया गांव में 18 वर्षीय नवयुवती, सितारगंज के वार्ड नंबर 8…