रामनगर : स्टेपनी बदल रहे टेम्पू चालक को बाइक सवार ने मारी टक्कर, मौत
रामनगर। रामनगर-काशीपुर मार्ग के टांडा पर टेम्पू की स्टेपनी बदल रहे टेम्पू चालक को रामनगर की ओर आ रहे बाइक सवार ने टक्कर मार दी हादसे में टेम्पू चालक की मौत हो गई। वहीं टक्कर के बाद बाइक सवार को 108 की मदद से निजी अस्पताल लाया गया। जहां मौजूद डॉक्टरों ने बाइक सवार को हायर सेंटर रेफर कर दिया। शनिवार को गुलरघट्टी निवासी 55 वर्षीय टेंपू चालक इकबाल अहमद पुत्र अब्दुल रसीद पीरूमदारा जा रहा था रास्ते में टांडा के पास इकबाल का टायर पंचर हो गया। जिसके बाद उसने टेंपू को सड़क के किनारे लगाया और टेंपू की स्टेपनी बदल रहा था।
तभी काशीपुर की ओर से आ रहे टांडा मल्लू निवासी विजेंद्र सिंह पुत्र बलदेव सिंह ने टेंपू चालक को टक्कर मार दी। हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद 108 की मदद से घायलों को रामनगर के निजी अस्पताल लगाया। जहां मौजूद डॉक्टरों ने टेंपू चालक को मृत घोषित कर दिया। वहीं बाइक सवार की हालत गंभीर देख उसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। एसएसआई जयपाल सिंह चौहान ने बताया कि मृतक टेंपू चालक का पंचनामा भरकर शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। बताया कि मामले में तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद मुकदमें की कार्रवाई की जाएगी।