अल्मोड़ा। यहां पलटन बाजार स्थित एसबीआई का एटीएम गत 23 मार्च 2020 से खराब पड़ा है, जिससे आम आदमी को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस एटीएम की 130 दिन गुजर जाने के बाद भी कोई सुध लेने वाला नहीं है। ऐसा प्रतीत होता है की न ही बैंक अधिकारियों और ना ही जिला प्रशासन को आमजन की समस्याओं से कोई लेना-देना है। इस वैश्विक महामारी कोविड-19 में जहां आम जीवन अस्त व्यस्त हैं ऐसे में सामाजिक व शारीरिक दूरी अति आवश्यक है। ऐसे में 130 दिन से बंद पड़े एसबीआई एटीएम पलटन बाजार अल्मोड़ा का चालू हालत में रहना अति महत्वपूर्ण है। कई बार इसकी पूर्व में भी बैंक को सूचना दी गई पर बैंक द्वारा इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया गया। यहां एटीएम अल्मोड़ा बाजार के मुख्य बिंदु पर होने और आर्मी क्षेत्र निकट होने के कारण आर्मी परिवार, पलटन बाजार, थाना बाजार और आस—पास के ग्रामवासी, क्षेत्रवासियों के लिए चालू हालत में रहना जरूरी है, जिससे कि सभी लोग अपने दिनचर्या की गतिविधियां सुचारू रूप से चला सकें। इधर उत्तराखंड लोक वाहिनी ने बैठक करके जिला व बैंक प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द एसबीआई एटीएम पलटन बाजार अल्मोड़ा को दुरुस्त किया जाए। बैठक में मोहम्मद इकबाल, मनोहर जोशी, दिनेश कनौजिया, धीरेंद्र नाथ गोस्वामी, सुधीर घरती, मुन्नी थापा, सुदर्शन बिष्ट, हेमा मेहता, अनस अहमद, पुष्पा बिष्ट, छावनी परिषद अल्मोड़ा उपाध्यक्ष जंग बहादुर थापा, वरिष्ठ अधिवक्ता जगत रौतेला, अजयमित्र सिंह बिष्ट, कुणाल तिवारी, सूरज, अजय मेहता आदि उपस्थित रहे।
अल्मोड़ा : मार्च माह से खराब पड़ा है एस.बी.आई. का पलटन बाजार वाला ए.टी.एम., जन समस्या के प्रति उदासीन रवैया…..
अल्मोड़ा। यहां पलटन बाजार स्थित एसबीआई का एटीएम गत 23 मार्च 2020 से खराब पड़ा है, जिससे आम आदमी को भारी परेशानी का सामना करना…